श्री राकेश पांडेय अध्यक्ष, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन - छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड

खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड छत्तीसगढ़

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

संदेश

श्री राकेश पांडेय अध्यक्ष, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन

अध्यक्ष जी का संदेश

श्री राकेश पांडेय

अध्यक्ष, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन

छत्तीसगढ़ राज्य की आत्मनिर्भरता और ग्रामीण विकास में खादी एवं ग्रामोद्योग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। यह केवल वस्त्र या उत्पाद नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, स्वावलंबन और स्वदेशी भावना का प्रतीक है। आज़ादी के आंदोलन से लेकर आज के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना तक, खादी ने देश को जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने में एक सशक्त माध्यम के रूप में कार्य किया है।


छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड का उद्देश्य न केवल पारंपरिक कारीगरों, बुनकरों और ग्राम स्तरीय उद्यमियों को प्रोत्साहन देना है, बल्कि आधुनिक तकनीकों और डिजिटलीकरण के माध्यम से इन क्षेत्रों को वैश्विक मंच तक पहुँचाना भी है। हमारी यह वेबसाइट इसी दिशा में एक छोटा किंतु महत्वपूर्ण प्रयास है – जिससे खादी और ग्रामोद्योग से जुड़ी योजनाएं, उत्पाद, प्रशिक्षण और अवसर अधिकाधिक लोगों तक पहुँच सकें।

मैं प्रदेश के युवाओं, उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों से आग्रह करता हूँ कि वे खादी एवं ग्रामोद्योग के क्षेत्र में आगे आएं और स्वावलंबन की इस यात्रा का हिस्सा बनें।

जय खादी, जय ग्रामोद्योग, जय छत्तीसगढ़।

Post Bottom Ad

Pages